सूर्य करेगा धनु राशि में प्रवेश, थमेगा मांगलिक कार्यों का सिलसिला

सूर्य करेगा धनु राशि में प्रवेश, थमेगा मांगलिक कार्यों का सिलसिला
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

देव प्रबोधिनी एकादशी से शुरू हुआ वैवाहिक कार्यक्रमों का सिलसिला सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से 16 दिसंबर से एक माह के लिए थम जाएगा. राशि परिवर्तन के कारण इस तारीख से 15 जनवरी तक मलमास लगेगा.

हिंदूू मान्यताओं के अनुसार इस दौरान मुंडन, गृहप्रवेश, जेनेऊ आदि मांगलिक कार्य भी नहीं होंगे. इसी के साथ नोटों की किल्लत से जूझ रहे बैंकों को शादी वाले परिवारों को ढाई लाख रुपए की बड़ी राशि देने से भी राहत मिलेगी.

मलमास लगने से पहले इस साल 8, 9, 12, 13 व 14 दिसंबर को विवाह के मुहूर्त हैं. ज्योतिर्विद् पं. ओम वशिष्ठ के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य के देवगुरु बृहस्पति की धनु राशि में प्रवेश करने के कारण खरमास लगता है. इस दौरान सनातन हिंदू धर्मावलंबी शुभ कार्य नहीं करते हैं.

जब सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो माना जाता है कि इस दौरान धार्मिक व आध्यात्मिक चर्चा करते हैं. इस अवधि को खरमास कहा जाता है. ज्योतिर्विद् देवेंद्र कुशवाह के अनुसार इस अवधि में शुद्ध सात्विक भोजन करना और पवित्र नदी-सरोवर में स्नान के साथ दान और हवन विशेष फलदायी होता है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.