पुतिन चौथी बार लड़ेंगे राष्ट्रपति पद का चुनाव
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि वह 6 साल का अगला कार्यकाल हासिल करने के लिए अगले वर्ष मार्च में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ये बात, एक कार फैक्ट्री के मजदूरों की सभा में भाषण देते हुए कही।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं रूस के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश करूंगा।’’ अगर वो अगले साल मार्च में होने वाला चुनाव जीत जाते हैं तो उनका कार्यकाल 2024 तक बढ़ जाएगा। अधिकांश रूसी लोगों के बीच पुतिन की छवि एक हीरो की है और वो उन्हें एक मजबूत नेता मानते हैं जिसने सीरियाई गृहयुद्ध में निर्णायक सैन्य हस्तक्षेप कर रूस की वैश्विक छवि को फिर से जिंदा किया है।