मुगल बादशाह शाह जफर के वंशज ने किया अयोध्या में रामलला का दर्शन
उत्तर प्रदेश : मुगल बादशाह शाह जफर के वंशज प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन बुधवार को अयोध्या पहुंचे। प्रिंस याकूब ने अयोध्या में विवादित स्थल राम लाला का दर्शन किया। इतना ही नहीं उन्होंने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर न्यायालय के बाहर सुलह करने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों व साधु महंतो से भी बातचीत की।
विश्व के बड़े इमाम से भी राय
उन्होंने कहा कि जो लोग राम मंदिर मुद्दे पर भडक़ाऊ भाषण दे रहे हैं। उन्हें इस मुलाकात से सन्देश लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या पहुंचकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि दोनों पक्षकार समझौते के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए विश्व भर सहित सऊदी अरब से भी मंदिर मुद्दे पर बड़े इमामों को बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अयोध्या में गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे।
सुप्रीम कोर्ट में दायर है अर्जी
प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन ने दावा किया है कि वह मुग़ल बादशाह शाह जफऱ के वंशज है ऐसे में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इसके लिए अर्जी दाखिल की है जिससे उन्हें उत्तराधिकारी घोषित किया जाए।
(साभार : पंजाब केसरी)