2022 तक झारखंड में कोई बीपीएल नहीं रहेगा : सीएम
बोकारो/रांची: झारखंड का बुरा दौर खत्म हो गया है. अब झारखंड नयी ऊर्जा के साथ विकास पथ पर अग्रसर है. झारखंड मोमेंटम के दौरान हुए 210 एमओयू में से 95 पर काम शुरू किया जा चुका है. सिर्फ टेक्सटाइल सेक्टर से दो लाख नौजवानों को रोजगार उपलब्ध होगा. साथ ही 2022 तक झारखंड में कोई बीपीएल नहीं रहेगा.
ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. बुधवार को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र स्थित जयतारा गांव में शहीद लिलु, हिरू व पटल बाउरी का 40वां शहादत दिवस मनाया गया. मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल हुए. आयोजन शहीद लिलू, हिरू, पटल बाउरी स्मारक समिति की ओर से किया गया था.
पश्चिम सिंहभूम में 10 हजार करोड़ लागत से स्टील प्लांट : श्री दास ने कहा : पश्चिमी सिंहभूम में इसी माह 10 हजार करोड़ की लागत से स्टील प्लांट लगाने का काम शुरू होगा. वेदांता की ओर से लगाये जा रहे प्लांट का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. कहा : इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कई संयंत्र लगाये जायेंगे, ताकि खनन व अन्य कार्य के लिए मशीन बाहर से मंगाने की जरूरत नहीं हो. साथ ही पर्यटन क्षेत्र को डेवलप किया जायेगा. इस सेक्टर के विकसित होते ही हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो जायेगा.
बोकारो में एमओयू सेरेमनी अगले महीने : श्री दास ने कहा : झारखंड मोमेंटम व ग्लोबल माइनिंग समिट के जरिये झारखंड की ताकत को विश्व ने देखा है. कहा : दिसंबर माह में बोकारो में एमओयू सेरेमनी कार्यक्रम किया जायेगा. इससे कई उद्योग बोकारो व आसपास के क्षेत्र में विकसित होगा. यह भी कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण झारखंड समेत देश को नुकसान हुआ है. पर्वतपुर कोल ब्लॉक बंद होने से रोजगार छिन गयी. कोल ब्लॉक को दोबारा शुरू करने के लिए कोयला मंत्रालय से बात होगी.