टेक्सास के यूनिवर्सिटी पुलिस डिविजन में फायरिंग, 1 पुलिसकर्मी की मौत
लुबोक। टेक्सास के टेक यूनिवर्सिटी में एक शख्स द्वारा फायरिंग की गई है। इसके बाद यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया है वहीं लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है। यह फायरिंग सोमवार रात में कैंपस में स्थित पुलिस स्टेशन पर हुई है। अब तक इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने की खबर है वहीं हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस हमलावर की तलाश में लगी है और कैंपस में मोजूद छात्रों को सुरक्षित रहने की हिदायत दी गई है। सोशल मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार यह कोई आतंकी हमला नहीं है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला एक ड्रग्स बेचने वाले संदिग्ध को यूनिवर्सिटी कैंपस के हिरासत में लिया था जिसे पुलिस स्टेशन लाया गया था।
यहां पूछताछ के दौरान उसने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी जिसमें एक पुलिसकर्मी के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, इस रिपोर्ट की आधाकारिक पुष्टि नहीं हुई है।