सीआइए ने किम जोंग उन को बताया बुद्धिमान नेता

सीआइए ने किम जोंग उन को बताया बुद्धिमान नेता
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के शासक को मैड मैन (पागल आदमी) बता चुके हैं। अब उन्हीं की प्रमुख एंजेसी ने किम जोंग उन को बुद्धिमान बताया है। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआइए) के कोरिया विशेषज्ञ ने किम जोंग उन को बुद्धिमान राजनीतिज्ञ कहा है। विशेषज्ञ ने कहा है कि अमेरिका को परमाणु शक्ति से लैस उत्तर कोरिया से निपटने के लिए समझदारी से काम करना होगा।

सीआइए के कोरिया मिशन सेंटर के उप सहायक निदेशक यंग सुक ली ने कहा, ‘धमकियों के परे, किम जोंग उन बुद्धिमान शख्स है। हमारे देश में उसके रुढि़वाद को कम करके आंकने का चलन है।’ जार्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में ली कहा कि उसके सौतेले भाई किम जोंग नाम की फरवरी में मलयेशिया में हुई निर्मम हत्या दिखाता है कि किम का फोकस सत्ता में बने रहने पर है।

उन्होंने कहा, ‘पूरी राजनीति स्थानीय है।’ उन्होंने कहा कि बड़ी शक्तियों से घिरे देश का लंबा इतिहास बताता है कि यह लगातार रक्षात्मक रहा है और इसके नेता इसका फायदा उठाते हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.