गूगल ने मोबाइल भुगतान सेवा ‘तेज’ शुरू की, अरूण जेटली ने किया एप लॉन्च
नई दिल्ली: गूगल ने ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट वॉलेट और एप ‘तेज’ लॉन्च कर दिया। इससे लोग पैसे भेजने, बैंक अकाउंट्स में पेमेंट रिसीव करने और बिल का भुगतान कर सकेंगे। लोग इस एप को अपने बैंक खातों से लिंक भी कर सकेंगे।
यह एप एंड्रायड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया है। इसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल के तेज से सीधे तौर पेटीएम और मोबीक्विक को कड़ी टक्कर मिलेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को यहां ‘तेज’ को लॉन्च करते हुए इससे पहला ट्रांजेक्शन किया।
इस एप की खासियत है कि इसके कैश मोड के जरिए मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल शेयर किए बिना पैसे भेजे या रिसीव किया जा सकते हैं। इससे बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। बैंक अकाउंट को यूपीआई के जरिए तेज से लिंक करने के बाद तुरंत एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। गूगल ने इसमें मल्टी लेयर सिक्योरिटी और 24 घंटे तेज शील्ड का प्रोटेक्शन दिया गया है।
तेज के कैश मोड का इस्तेमाल कर किसी भी व्यक्ति को तुरंत पैसे भेजे या रिसीव किए जा सकते हें। कैश मोड के जरिए चायवाले, दूध वाले को या सैलून में भी ऑन स्पॉट पेमेंट किया जा सकता है।
ऐसे कर सकेंगे प्रयोग
सबसे पहले इसे एप/प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। गूगल पिन या स्क्रीन लॉक सेट करें। इसके बाद बैंक अकाउंट लिंक करना होगा। इसके लिए यदि अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक है तो नंबर दर्ज करना होगा। अब आप ऑप्शन में जा कर किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।