कांग्रेस परिवारवाद की जनक : नीतीश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में वंशवाद और परिवारवाद की जनक है. उसने ही देश में इसका सिलसिला शुरू किया है.
इसके बाद से यह बीमारी प्रदेश स्तर पर छोटी या क्षेत्रीय दलों में पहुंची और ये पार्टियां भी वंशवाद और परिवारवाद से प्रभावित होने लगीं. ऐसा नहीं होना चाहिए कि राजनीति में किसी खास परिवार का ही वर्चस्व नहीं हो.
उन्होंने कहा कि बिना किसी परिवार वाले अगर राजनीति में आते हैं और ऊंची जगह पर पहुंचते हैं, तो उनका प्रदर्शन काफी बेहतर होता है. परिवार वालों की तुलना में बिना किसी पारिवारिक बैकग्राउंड से आने वाले लोग राजनीति में ज्यादा बेहतर करते हैं. उन्होंने बिना राजद प्रमुख लालू प्रसाद का नाम लेते हुए कहा कि जो गलत करेगा, वह बचेगा नहीं.
गड़बड़ करने वाला हर हाल में पकड़ा ही जायेगा. कोई पद धनार्जन के लिए नहीं मिलता है. पद सेवा करने के लिए मिलता है. जो लोग अवैध ढंग से संपत्ति कमाते हैं, वह उनके काम कभी नहीं आयेगी. आज न कल चक्कर में पड़ना ही पड़ेगा.
(साभार : प्रभात खबर )