कांग्रेस ने रघुवर सरकार से पूछे 10 सवाल
रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि राज्य में किसान मर रहे हैं, अस्पताल में बच्चे मर रहे हैं और सरकार 1000 दिन का जश्न मना रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कार्यक्रम छोड़ उनलोगों के पास जाना चाहिए, जिन्होंने अपनों को खोया है.
डॉ अजय शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अमित शाह के आने को लेकर राजकीय अतिथिशाला में करोड़ों रुपये खर्च कर दिये. उन्होंने रघुवर सरकार से 10 सवाल पूछे हैं.
पूछा है कि अमित शाह के आधे घंटे के लिए राजकीय अतिथिशाला में कार्यक्रम पर कितनी राशि खर्च हुई है, उसका हिसाब जनता को दें. सरकारी छात्रावासों में रहने वाली हमारी बेटियां कब सुरक्षित होंगी? पिछले तीन सालों में शिक्षा का स्तर क्यों गिर गया? बड़कागांव में पुलिस की गोली से मारे गये निर्दोष मामले में जांच रिपोर्ट कब तक आयेगी? मारे गये लोगों का हिसाब कौन देगा?
डॉ अजय ने कहा कि गरीब कल्याण मेला जो सरकारी आयोजन था, उसमे अमित शाह किस हैसियत से आये. उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस को झूठ बोलने की आदत है. इनकी बुनियाद ही झूठ पर टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरेगी.
वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि 22 सितंबर को रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरे हो रहे हैं. सरकार जहां उपलब्धि बता रही है, कांग्रेस प्रमंडलवार हरेक दिन सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी. साथ ही 22 सितंबर से पहले सरकार की नाकामियों का बुकलेट भी जारी किया जायेगा. श्री भगत ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोषागारों में राशि नहीं है.
पार्टी के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड के लोग दुखी हैं. राज्य सरकार सुशासन की बात कर रही है. यहां तो शासन नाम की चीज ही नहीं है. दिनदहाड़े लूट हो रही है. महिलाएं व लड़कियां बाहर निकलने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. बैंक लूट लिये जा रहे हैं. क्या, यही सुशासन है? मौके पर राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, ज्योतिसिंह मथारू, संजय पांडेय समेत कई नेता मौजूद थे.