नीति आयोग के उपाध्यक्ष पानगडिय़ा का इस्तीफा
नई दिल्ली । अर्थशास्त्री अरविंद पानगडिय़ा ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रधानमंत्री और नीति आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी को भेजकर 31 अगस्त तक पदमुक्त करने का आग्रह किया है। पानगडिय़ा कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के अपने पद पर फिर सेवा देंगे। अब संभावित दावेदारों में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम, योजना के आयोग के पूर्व सदस्य नरेंद्र जाधव और पूर्व नौकरशाह एनके सिंह हैं।
पानगडिय़ा के कार्यकाल में जीएम [ जेनेटिकली मोडिफाइड ] फसलों की सिफारिश की किए जाने से संघ परिवार के सहयोगी संगठन नाखुशी जता चुके थे। मोदी सरकार ने तत्कालीन योजना आयोग को खत्म कर पहली जनवरी, 2015 को एक प्रस्ताव के माध्यम से नीति आयोग की स्थापना की थी।
(साभार : jagran.com)