बालू माफिया करते हैं लालू प्रसाद को फंडिंग : सुशील मोदी
पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बालू माफिया राजद को फंडिंग कर रहे हैं। राजद के फंड के मुख्य स्रोत हैं ये माफिया। मैं दो-तीन दिनों के अंदर इनका खुलासा करूंगा और बताऊंगा कि लालू परिवार के साथ इन माफियाओं के क्या संबंध हैं। मेरे पास इसके पूरे प्रमाण हैं।
मोदी मंगलवार को गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा लोगों से ठगी करने पर रोक लगाने को लेकर एक पोर्टल (एनबीएफसी.बीआईएचएआर.जीओवी.आईएन) का उद्घाटन अपने चैंबर से करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति के मुद्दे पर ही महागठबंधन टूटा है। नयी सरकार का सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण मुद्दा है भ्रष्टाचार को रोकना और बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई। बेनामी संपत्ति को बिहार से खत्म करना है। राज्य कोष से हर तरह का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।
झारखंड में नयी शराब नीति पर उन्होंने कहा कि इससे अवैध शराब को रोकने में मदद मिलेगी। बिहार में शराब के कड़े कानून पर उन्होंने कहा कि वे देखेंगे कि क्या स्थिति है? पोर्टल के उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा लाखों रुपये गरीबों के ठगे जाने की शिकायतें आती रहती हैं। 129 ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई लंबित है। सबसे अधिक कंपनियां राजद शासन में इस तरह की ठगी करती थीं। इसी में एक थी हिलियस कंपनी। इसके संचालक संजय सिंह पर मामला दर्ज हुआ। हालांकि उन्हें तीन दिनों के अंदर कैसे बेल मिल गया, इसको लेकर हमने संबंधित आईजी से जानकारी मांगी है।
मोदी ने आगे कहा कि पोर्टल से कंपनियों पर ठगी करने को लेकर अंकुश लगेगा। हर जिले की कंपनियों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे पूरी जानकारी इस पोर्टल पर डालें। इस पर रजिस्ट्रेशन कराएं। इसकी सरकार मॉनिटरिंग करेगी। साथ-ही-साथ आम लोगों को पोर्टल से जानाकारी मिलेगी कि उनके जिले में ऐसी कौन-कौन सी कंपनियां हैं, जिन्हें लोगों से पैसे जमा लेने का लाइसेंस है। आगे इस पोर्टल में यह भी सुविधा दी जाएगी कि लोग अपनी शिकायत दर्ज कर सकें।