बीजेपी के पूर्व विधायक ने थामा आप का दामन

बीजेपी के पूर्व विधायक ने थामा आप का दामन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : बवाना उपचुनाव आम आदमी पार्टी और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है। 23 अगस्त को होने जा रहे इस उपचुनाव से पहले रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में बीजेपी के पूर्व विधायक गुग्गन सिंह AAP में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक पार्टी से जब कोई दूसरी पार्टी में जाता है तो तरह-तरह की बातें होती है, लेकिन गुग्गन सिंह बवाना के विकास के लिए पार्टी में आए हैं। गुग्गन सिंह साल 2013 में बीजेपी की तरफ से बवाना से विधायक रह चुके हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बवाना इलाके के कई गांवों का दौरा किया जहां उन्होंने गांव वालों से बात भी की। ग्रामीणों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि गुग्गन सिंह जैसे नेता आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं, क्योंकि गुग्गन जी को यहां हर गांव और हर कॉलोनी के लोग जानते हैं और वह लोगों से जुड़े हुए हैं। गुग्गन हमारे साथ बिना किसी पद के लालच के जुड़े हैं और सिर्फ इनकी एक ही मांग है कि बवाना इलाके का विकास हो और यहां के लोगों के काम हों। हम गुग्गन सिंह को यह विश्वास दिलाते हैं कि बवाना के विकास को लेकर आम आदमी पार्टी उनके साथ रहेगी और दिल्ली सरकार के स्तर पर इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा।

गुग्गन के आप में शामिल होने के बारे में कहा जा रहा है कि वह बीजेपी से नाराज चल रहे थे। टिकट बंटवारे की वजह से उनकी नाराजगी है। बीजेपी ने बवाना उपचुनाव में वेद प्रकाश को टिकट दिया है। वेद प्रकाश पहले आम आदमी पार्टी में थे और 2015 विधानसभा चुनाव में आप के टिकट से चुनाव लड़े थे और यहां से उनकी जीत हुई थी। लेकिन बाद में वेद प्रकाश एमसीडी चुनाव के दौरान आप को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। उनके बीजेपी में शामिल होने की वजह से यहां पर उपचुनाव किया जा रहा है। गुग्गन सिंह के आप में शामिल होने पर सूत्रों का कहना है कि इससे पार्टी को फायदा होगा, क्योंकि वह बवाना का जाना पहचाना चेहरा हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.