झारखंड को लूटनेवाले किये जायेंगे बेनकाब : रघुवर दास
गिरिडीह : प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन गिरिडीह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में वोट की राजनीति करनेवाले दलों ने आदिवासियों को ठगा है. ऐसे नेताओं को बेनकाब करना है. जिस तरह लालू प्रसाद ने गरीब यादवों को लूटा, उसी तरह सोरेन परिवार ने गरीब आदिवासियों को लूटा है. इन्हें बेनकाब किया जायेगा. सरकार घोषणा पत्र पर कार्य कर रही है.
न्यू झारखंड की परिकल्पना : बैठक में मुख्यमंत्री ने कृषि विकास व जल संचय पर बल देते हुए न्यू झारखंड की परिकल्पना को सार्थक करने पर जोर दिया. कहा, इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है.
पठारी इलाकों में किसानों को सरकार छोटा ट्रैक्टर दे रही है, ताकि उन्हें खेती में सुविधा हो सके. किसानों को हेल्थ कार्ड देने का निर्णय लिया गया है. कौशल विकास में 700 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, गरीब महिलाओं को सब्सिडी में दो गाय देकर उन्हें स्वावलंबी और दुग्ध उत्पादन में झारखंड को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. सरकार ने ढाई करोड़ पौधरोपण का निर्णय लिया है.
भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाना सरकार की जिम्मेवारी
मुख्यमंत्री ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को एसीबी गिरफ्तार कर रहा है. भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाना हमारी जिम्मेवारी है. कार्यकर्ताओं से कहा कि भ्रष्टाचारी अधिकारी की सूचना दें, त्वरित कार्रवाई होगी.