नैतिकता है, तो रघुवर इस्तीफा दें : हेमंत
रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा में नैतिकता बची है, तो मुख्यमंत्री को अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. भाजपा को सार्वजनिक रूप से झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए़ सीएम अब कह रहे हैं कि सीएनटी एक्ट की धारा 21 और एसपीटी की धारा 13 के संशोधन प्रस्ताव को सरकार निरस्त करेगी.
सीएम एक ओर दोनों धारा को निरस्त करने की बात कह रहे हैं, दूसरी ओर यह भी कहते रहे हैं कि विपक्ष ने भ्रम फैलाया़ श्री सोरेन ने कहा कि विपक्ष यदि भ्रम फैला रहा था, तो राज्यपाल की ओर से संशोधन विधेयक क्यों लौटाया गया. राज्यपाल के कदम ने साबित कर दिया कि झामुमो की बातों में दम था़ सरकार कह रही है कि तीन अगस्त को टीएसी की बैठक के बाद चर्चा होगी़ मुख्यमंत्री को अब विचार-विमर्श और एसेंबली की याद आयी है़.
श्री सोरेन ने कहा कि यदि वे ईमानदार और पारदर्शी होते, तो इस मुद्दे पर न तो चुपके से अध्यादेश लाते और न ही बलपूर्वक संशोधन विधेयक विधान सभा से पारित कराते़ संशोधन प्रस्ताव को सही ठहराने के लिए सरकारी राशि से हेलीकॉप्टर के माध्यम से परचे बांटे गये़ इसी प्रकार विधायकों और मंत्रियों की फौज से एक झूठ को 100 बार बोलवा कर सही साबित करने की नाकामयाब कोशिश की गयी़ विपक्षी दलों के प्रयासों ने सभी सत्ताधारी विधायकों और भाजपा को बेनकाब कर दिया है़ उन्होंने कहा कि झारखंड फिलहाल कॉरपोरेट के हाथों बिकने से बच गया है़ अब फिर यदि ऐसी कोई कोशिश की गयी, तो उसके परिणाम के लिए मुख्यमंत्री और भाजपा के लोग जिम्मेवार होंगे.