सीएनटी-एसपीटी का उल्लंघन कर जमींदार बना हेमंत परिवार : भाजपा

सीएनटी-एसपीटी का उल्लंघन कर जमींदार बना हेमंत परिवार : भाजपा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रांची : सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर प्रदेश भाजपा ने मोरचा खोल दिया है. प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने लगातार दूसरे दिन झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन व उनके परिवार के खिलाफ सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का परिवार एक्ट का उल्लंघन कर जमींदार बन गया है. वहीं झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी हरमू में कॉव्स की जमीन को अपनी बहन के नाम पर बता रहे हैं. उनकी बहन गिरिडीह की रहनेवाली है. ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि कैसे रांची में उन्होंने जमीन खरीदी. पार्टी सरकार से बाबूलाल मरांडी की बहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग करती है.
रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री साहू ने कहा कि जनता बाबूलाल से जानना चाहती है कि एक तरफ वे सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध कर रहे हैं. इसे आदिवासियों का सुरक्षा कवच बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके परिवार के लोग निजी हित में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का सुरक्षा कवच तोड़ कर कृषि भूमि का व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं. श्री साहू ने कहा कि विपक्ष के तथाकथित आदिवासी नेताओं का चरित्र प्याज के छिलके की तरह है, जो परत-दर-परत खुलता जा रहा है. मौके पर भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, दीनदयाल वर्णवाल व प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक मौजूद थे.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.