अनंतनाग: अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में लगी पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला

अनंतनाग: अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में लगी पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अनंतनाग :अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है, इसके साथ ही आतंकियों ने भी इस यात्रा में रुकावट डालने की शुरुआत कर दी है. सोमवार को अनंतनाग-पहलगाम रोड़ पर अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में लगी पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया है. आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर लगातार गोलीबारी की है, इसमें एक पुलिसवाला शहीद हो गया है. आज ही अमरनाथ यात्रा के लिए 3133 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ था.

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के ही पुलवामा जिले में आतंकियों से CRPF और पुलिस की मुठभेड़ जारी है. पुलवामा के बामनू इलाके में अब तक 2 आतंकी ढेर हो गए हैं. आतंकियों के खिलाफा ऑपरेशन जारी है. आतंकी घर में छिपे हैं.

आपको बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की पहरेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मी कर रहे हैं. सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस साल अमरनाथ यात्रा पिछले साल के 48 दिनों की तुलना में 8 दिन कम होगी और यह 7 अगस्त को श्रवण पूर्णिमा को रक्षा बंधन के दिन खत्म हो जाएगी.

 

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.