किसी के पिछलग्गू नहीं, अपने सिद्धांत पर चलेंगे : मुख्यमंत्री

किसी के पिछलग्गू नहीं, अपने सिद्धांत पर चलेंगे : मुख्यमंत्री
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस परनिशाना साधते हुए कहा कि हम किसी के पिछलग्गू नहीं हैं. हम सिद्धांत नहीं बदलते, बल्कि उस पर चलते हैं. हमारा अपना एजेंडा है. जिसको पीछे होना हो, वह हो. मुख्यमंत्री रविवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
नीतीश कुमार ने कहा कि  एनडीए में उनके जाने का लोग कयास लगाना छोड़ दें.  महागठबंधन मजबूत है और रहेगा. हमने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया, आज भी कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. कांग्रेस को खरी-खरी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि हम सिद्धांत नहीं  बदलते, आप बदल रहे हैं. क्या कांग्रेस गांधी-नेहरू के सिद्धांत पर चल रही है? उन्होंने  कहा कि जहां उसे (कांग्रेस) भिड़ना चाहिए, उसे छोड़ कर वह कहीं और भिड़ रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में हमने भाजपा को नहीं, बल्कि रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया है. बिहार के राज्यपाल रहते हुए उन्होंने बेहतर काम किया. अपनी राय   कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को बता दी थी. एनडीए में रहते हुए भी हमने यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन  दिया था.
मुख्यमंत्री ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने के लिए पार्टी नेताओं का आह्वान किया और कहा कि इसके लिए पार्टी संगठन को मजबूत करना होगा और इसे निचले स्तर तक ले जाना होगा. उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में पार्टी कार्यकर्ताओं  से सशक्त भूमिका निभाने को कहा और  संगठन में महिलाओं की  भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया.  मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत से राज्य स्तर तक  संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी. मुखियाओं के बारे में  सीएम ने कहा कि वे गलतफहमी के शिकार नहीं हों. पैसा केंद्र का है या राज्य का, बरबादी के लिए नहीं है.  इसलिए वार्ड विकास समिति बनायी गयी है.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ  नारायण सिंह ने कहा कि शराबबंदी ने पूरे देश को नीतीश कुमार की ओर देखने को विवश किया है. मंत्री ललन सिंह ने कहा कि हम सब यह संकल्प लें कि नीतीश कुमार को ताकत देंगे. बैठक में  ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश
कुमार, जल  संसाधन मंत्री ललन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, रणवीर नंदन, छोटू सिंह सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य शामिल थे.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.