पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका, कल होगी ट्रंप के साथ पहली मुलाकात
वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुर्तगाल की अपनी संक्षिप्त यात्रा पूरी करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी पहली मुलाकात के लिए आज अमेरिका पहुंच गये हैं. अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत भारतीय राजदूत नवतेज सरना और उनकी पत्नी ने किया. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंचे हैं.
मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा से पहले कहा था कि उन्हें विचारों का गहरायी से आदान प्रदान करने का इंतजार है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ ‘मेरी अमेरिका यात्रा का उद्देश्य हमारे देशों के बीच संबंधों में प्रगाढ़ता लाना है.
भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों से हमारे देशों और विश्व को लाभ होगा.’ ‘ मोदी ने फेसबुक पर डाले गए एक पोस्ट में लिखा कि अमेरिका की उनकी दो दिवसीय यात्रा ट्रंप के निमंत्रण पर हो रही है. ट्रंप और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ आधिकारिक बैठकों के अलावा मोदी कुछ प्रमुख अमेरिकी सीईओ से भी मुलाकात करेंगे.