भीम आर्मी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग

भीम आर्मी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्लीः सहारनपुर के शब्बीरपुर की जातीय हिंसा के बाद चर्चा में आयी भीम आर्मी की भारत एकता मिशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग हो गयी है. नयी कार्यकारिणी में इसके संस्थापक सदस्यों में से एक चंद्रशेखर के परिवार की कोई भूमिका नहीं होगी. परिवार के किसी सदस्य का किसी भी कार्य एवं पद पर कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा.

भीम आर्मी के उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी महक सिंह ने यह घोषणा की है. बताया जाता है कि चंद्रशेखर उर्फ रावण के कहने पर ही महक सिंह ने एक प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है. प्रेस नोट में कहा गया है कि उत्तराखंड, राजस्थान और बिहार को छोड़ कर पूरे देश में भीम आर्मी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है.

हालांकि, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह एवं शामली के जिलाध्यक्ष नीटू गौतम अपने-अपने पद पर बने रहेंगे. महेंद्र सिंह खंडेलवाल राजस्थान के प्रभारी कार्यवाहक होंगे. प्रेस नोट में कहा गया है कि भीम आर्मी एक गैर-राजनीतिक संगठन है.

यह संगठन शोषित, पीड़ित, दलित और वंचित वर्ग के लोगों के लिए काम करती है. इस पर आरोप लगा है कि कुछ लोग केवल निजी स्वार्थ के लिए भीम आर्मी के नाम पर अवैध धन जुटा रहे हैं. लेकिन, भीम आर्मी ने इन आरोपों का खंडन किया है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.