70 कंपनियों की आधारशिला रखेंगे सीएम

70 कंपनियों की आधारशिला रखेंगे सीएम
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची : मोमेंटम झारखंड के पांच माह बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास 70 और कंपनियों की आधारशिला रखेंगे. यह दूसरा मौका है जब सरकार बड़ी संख्या में कंपनियों को जमीन आवंटित कर शिलान्यास करेगी. इसके पूर्व 18 मई को 24 परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया गया था.

इसके ठीक ढाई माह बाद दूसरे चरण में 70 कंपनियों का शिलान्यास किया जायेगा. इसकी तैयारी में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल, उद्योग निदेशक के रविकुमार, राजस्व सचिव केके सोन और उद्योग विभाग का नॉलेज पार्टनर अर्नेस्ट एंड यंग की टीम लगी हुई है.

उद्योग विभाग के सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण में 70 कंपनियों को जमीन देने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें वैसी कंपनियों को रखा गया है, जिन्हें कम से कम जमीन की आवश्यकता है और जल्द प्लांट चालू करने की स्थिति में है.

अब तक 20 कंपनियों के भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 30 कंपनियों के लिए भूमि चिह्नित कर ली गयी है. शेष कंपनियों के लिए उचित साइट का चयन किया जा रहा है.

शुक्रवार को झारखंड औद्योगिक विकास प्राधिकार (जियाडा) द्वारा भूमि आवंटन की समीक्षा की जायेगी. इसके बाद एक-एक कर कंपनियों को भूमि आवंटित की जायेगी. यह प्रक्रिया जुलाई के अंत तक पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद अगस्त के प्रथम सप्ताह में रांची या बोकारो में समारोह आयोजित कर कंपनियों का शिलान्यास किया जायेगा.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.