षडयंत्र के तहत सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा: मायावती
लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सहारनपुर मामले में बीजेपी ने षडयंत्र के तहत जातीय हिंसा कराई गई और निर्दोषों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मायावती ने यह बयान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिया.
मयावती ने आगे कहा कि यूपी के किसानों की अब तक कर्जमाफी नहीं हुई। बीजेपी की जाति और साम्प्रदायिक नीतियों की वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। सहारनपुर हिंसा को लेकर मायावती ने कहा- षडयंत्र के तहत सहारनपुर में जातीय हिंसा कराई गई।
बीजेपी सरकार पीड़ितों को प्रताड़ित कर रही है। पुलिस निर्दोषों की गिरफ्तारी कर रही है। इस वजह से पलायन हो रहा है। अब तक दंगे के दोषी और षडयंत्रकारी खुलेआम घूम रहे हैं।
मायावती ने बैठक में शहर निकाय चुनाव आगे बढ़ाने की निंदा भी की। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ पदाधिकारियों से निकाय चुनाव को लेकर फीडबैक भी लिया। इसके साथ ही मायावती ने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए भी चर्चा की। साथ ही दलित समाज में जाकर पार्टी के संदेशों को बताने के निर्देश दिए।