चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दोहराया इतिहास

चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दोहराया इतिहास
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए एकदिवसीय मैच को भारत ने आठ  विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का कर ली है. रविवार को भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. 24 ओवरों के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 116 रन था लेकिन दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 44‍‍.3 ओवर में सिर्फ 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका अपना आखिरी 9 विकेट सिर्फ 75 रन पर गवां दिए‍. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिवीलर्स, डेविड मिलर और इमरान ताहिर रन आउट हुए जो टीम के लिए भारी पड़ा. 192 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 38 ओवरों में दो विकेट पर टारगेट पर पहुंच गया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धवन की शानदार पारी  :  भारत के तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन  शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए, कप्तान विराट कोहली 76 रन पर नाबाद रहे. सिर्फ रविवार को नहीं इसे पहले भी कई बार धवन की शानदार पारी के वजह से साउथ अफ्रीका की आईसीसी टूर्नामेंट में हार हुई है. 6 जून 2013 को इंग्लैंड के सोफिया गार्डन्स कार्डिफ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में शिखर धवन ने 114 रन की शानदार पारी खेली थी और भारत इस मैच को 26 रन से जीत लिया था. 22 फरवरी 2015 साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबोर्न क्रिकेट मैदान पर हुए वर्ल्ड कप मैच में शिखर धवन ने 137 रन बनाए थे और भारत इस मैच को 130 रन से जीत लिया था.

धवन ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा : चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. धवन ने 8 मैचों में 634 रन बनाए हैं जबकि राहुल द्रविड़ ने 19 मैचों में 627 रन बनाए. इस सूची में क्रिस गेल सबसे ऊपर है जो 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं. दूसरे स्थान पर श्रीलंका के माहेला जयवर्धने है जिन्होंने 22  मैचों में 742 रन बनाये थे. तीसरे  स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा(22 मैचों के 683 रन) छठे स्थान पर भारत के सौरभ गांगुली जो 13 मैचों में 665 रन बनाए हैं. इस तरह धवन छठे स्थान पर है जब की द्रविड़ सातवां स्थान पर है.

शिखर धवन ने बनाए सबसे तेज 1000 रन : आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले शिखर धवन ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धवन 16 पारियों में 1000 रन पूरा करने में कामयाब हुए हैं जबकि सचिन तेंदुलकर 18 परियों में 1000 रन पूरे किये थे. 2013 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन पांच मैचों में 90‍‍.75 के औसत से 363 रन बनाए थे जिस में दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था. 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खेले गए वर्ल्ड कप में धवन आठ मैचों में 51‍‍.50 औसत से 412 रन बनाए थे जिस में दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 3 मैच खेलते हुए धवन ने 271 रन बना चुके है जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है.  इस तरह 16 मैचों में धवन 1046 रन बना चुके हैं.

भारत ने दोहराया इतिहास : कल का मैच हारने के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है.  यह चौथा बार हुआ जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने में सफल हुआ है. इसे पहले 30 अक्टूबर 2000 को नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड पर दोनों टीम  भिड़े थे. यह चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच था. भारत इस मैच को 95 रन से जीतकर फाइनल में पहुंचा था. इस मैच में कप्तान सौरभ गांगुली ने सबसे ज्यादा 141 रन बनाए थे. 25 सितंबर को 2002 को चैंपियंस ट्रॉफी के तहत कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर हुए पहला सेमीफाइनल मैच में सौरभ गांगुली के कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दस रन से हराया था. इस मैच में वीरेंद्र सहवाग सलामी बल्लेबाज के रूप में 59 रन बनाने के साथ-साथ पांच ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे. 6 जून 2013 को दोनों टीम इंग्लैंड के सोफिया गार्डन्स कार्डिफ में भिड़े थे और भारत इस मैच को 26 रन से जीता था.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.