राज्य विरोधी शक्तियों पर करें कड़ी कार्रवाई : सीएम

राज्य विरोधी शक्तियों पर करें कड़ी कार्रवाई : सीएम
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विकास विरोधी शक्तियां राज्य में कानून-व्यवस्था को भंग करने के प्रयास में लगी हुई हैं. बच्चा चोरी आदि की घटनाओं के पीछे राज्य विरोधी शक्तियां काम कर रहीं हैं. हमारे निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें. कितना भी बड़ा चेहरा हो, कार्रवाई करने से नहीं हिचकें.

श्री दास प्रोजेक्ट भवन में गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में अमन-शांति कायम रखने के लिए सरकार हरसंभव काम करेगी. अमन-शांति भंग होने की स्थिति में हमारा गरीब व्यक्ति सबसे ज्यादा प्रभावित होता है.

एसपी राेजाना तीन-चार थाना विजिट करें

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 2500 सहायक पुलिस की बहाली की प्रक्रिया अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. इस वर्ष रांची में सीसीटीवी लगा दिया जायेगा. जमशेदपुर और देवघर में भी सीसीटीवी सर्विलांस के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. डायल 100 से जुलाई तक सभी जिलों को जोड़ दिया जायेगा. इसके साथ ही हाइवे पेट्रोलिंग व जिला कंट्रोल वाहन को इससे जोड़ा जायेगा.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.