पेट्रोल पंप के आवंटन पर मंत्री तेज प्रताप यादव को नोटिस
पटना : पेट्रोल पंप आवंटन में दिये गये तथ्यों को लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय ने लालू प्रसाद के बड़े बेटे स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को नोटिस जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्री और उनकी कंपनी लारा आॅटोमोबाइल को 15 दिनों में जवाब देने को कहा गया है.
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के पटना स्थित कार्यालय से 29 मई, 2017 को जारी नोटिस में कहा है कि यदि 15 दिनों में उनका जवाब नहीं मिला, तो डीलरशिप आवंटन को रद्द कर दिया जायेगा. तेज प्रताप यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2011 में जिस समय पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था, उस समय आवेदन में बाइपास के किनारे जमीन को अपने नाम बताया था.
लेकिन मंत्रालय को चंद्रशेखर और अन्य की ओर से मिली शिकायत में कह गया है कि पेट्रोल पंप आवंटन के समय उक्त जमीन पर तेज प्रताप यादव का मालिकाना हक नहीं है. यह जमीन एके इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के नाम है. तेज प्रताप इस कंपनी के निदेशक मंडल में भी नहीं हैं. तीन पन्नों के नोटिस में कहा गया है कि 2012 में एके इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव को जमीन हस्तांतरित की थी. लेकिन, यह जमीन अब भी तेज प्रताप यादव के नाम नहीं है.