अररिया में तेजस्वी यादव एवं मुकेश सहनी ने जनसभा को किया संबोधित

अररिया में तेजस्वी यादव एवं मुकेश सहनी ने जनसभा को किया संबोधित
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अररिया (SHABD): जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित +2 उमानाथ राय उच्च विद्यालय, उदाहाट मैदान में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।

अपने संबोधन में तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इस चुनाव में सभी लोगों को एकजुट होकर और आपसी मतभेद भुलाकर महागठबंधन को जीत दिलाने का कार्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा, “हमने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद ‘माई-बहिन सम्मान निधि योजना’ के तहत प्रत्येक महिला के खाते में ₹2,500 भेजे जाएंगे। इसके जवाब में एनडीए सरकार ने जीविका दीदियों को ₹10,000 देकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की। इसी तरह, जब मैंने 200 यूनिट बिजली मुफ़्त देने का ऐलान किया, तो उन्होंने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी।”

तेजस्वी यादव ने आगे घोषणा की कि यदि उनकी सरकार बनती है तो सीमांचल विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैंने जो कहा है, उसे करके दिखाया है। सरकार बनने के बीस दिनों के भीतर ऐसा कानून बनाया जाएगा कि जिस परिवार में किसी को सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।”

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *