उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति की नई शुरुआत, ऐल्कोबेव प्राइवेट लिमिटेड ने किया ₹580 करोड़ का निवेश समझौता

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति की नई शुरुआत, ऐल्कोबेव प्राइवेट लिमिटेड ने किया ₹580 करोड़ का निवेश समझौता
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

प्रयागराज (SHABD):उत्तर प्रदेश में निजी कंपनियों के निवेश से राज्य की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक क्रांति का नया अध्याय शुरू हो चुका है। निजी कंपनियों के आने से नए रोजगार भी सृजित हो रहे हैं। इसी क्रम में ऐल्को वेब प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ₹580 करोड़ का समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया है। इस परियोजना की पंद्रह लाख हेक्टोलीटर क्षमता राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन की नई उम्मीद पैदा करती है।

प्रयागराज निवासी कंपनी के निदेशक श्याम किशोर मित्तल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ब्रूवरी प्लांट बहुत कम हैं जबकि इसकी मांग बहुत अधिक है। ज्यादातर उत्पादन अभी दूसरे राज्यों और देशों से आता है। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश की औद्योगिक दृष्टि और “मेक इन इंडिया” मिशन में अपना योगदान देने पर गर्व महसूस करते हैं। यह परियोजना उत्पादन के स्तर के साथ-साथ रोजगार और गुणवत्ता के क्षेत्र में भी नया मानक स्थापित करेगी। ब्रूवरी प्लांट सीतापुर, उत्तर प्रदेश में स्थापित किया जाएगा, जिसमें ₹580 करोड़ का निवेश होगा और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 2100 लोगों को रोजगार मिलेगा।

कंपनी अत्याधुनिक यूरोपीय ब्रूइंग प्रणाली जैसी तकनीक का उपयोग करेगी।कंपनी के निदेशक लालू मित्तल ने बताया कि ऐल्को वे प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत पंजीकृत एक उभरती हुई भारतीय अल्कोहलिक बेवरेज कंपनी है। इसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है और कंपनी भारत के विभिन्न राज्यों में विश्व स्तरीय ब्रूवरी और डिसलरी परियोजनाएं स्थापित कर रही है।

कंपनी का लक्ष्य इनोवेशन, गुणवत्ता और टिकाऊ विकास के माध्यम से भारतीय पेय उद्योग को वैश्विक स्तर पर स्थापित करना है। यह एमओयू केवल एक समझौता नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। ऐल्कोबेव प्राइवेट लिमिटेड और उत्तर प्रदेश के बीच की यह साझेदारी राज्य को रोजगार, निवेश और नवाचार के नए आयामों की ओर अग्रसर करेगी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *