पेटीएम का भुगतान बैंक शुरू, चार प्रतिशत ब्याज, कैशबैक की पेशकश
Paytm ने अाखिरकार अाज नया पेमेंट बैंक फीचर एड कर दिया है. जिससे कंपनी ने अपने पेमेंट बैंक के ग्राहकों के लिए जमा राशि पर कैशबैक की पेशकश की है. Paytm Payments Bank से ऑनलाइन लेनदेन पर कोई फीस नहीं लगेगा. पेटीएम पेमेंट बैंक के लिए शुरू में कंपनी 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी. पेमेंट बैंक में जमा राशि पर पेटीएम को ओर से 4 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. हांलाकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट शुरुआत में सिर्फ इनवाइट मिलने पर खोला जा सकेगा और पहले फेज़ में कंपनी अपने कर्मचारियों और साझेदारों के बीटा बैकिंग एप्प लाएगी.
बता दें कि एयरटेल और इंडिया पोस्ट होने के बाद पेमेंट बैंक की शुरुआत करने वाली पेटीएम तीसरी संस्था है. Paytm का भुगतान बैंक व्यक्तियों और छोटे व्यवसायियों से प्रति खाता एक लाख रुपए तक की जमा स्वीकार कर सकता है. 23 मई के बाद पेटीएम वॉलेट का कारोबार पीपीबीएल में चला जायेगा. यदि कोई ग्राहक ऐसा नहीं चाहता है तो उन्हें पेटीएम को सूचित करना होगा. सूचना मिलने पर पेटीएम उसके वॉलेट में बची राशि को संबंधित ग्राहक के बैंक खाते में हस्तांतरित कर देगी. हांलाकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट शुरुआत में सिर्फ इनवाइट मिलने पर खोला जा सकेगा. पहले फेज़ में कंपनी अपने कर्मचारियों और साझेदारों के बीटा बैकिंग ऐप लाएगी.
इसके अलावा कंपनी देशभर में Paytm Payments Bank में अकाउंट खोलने के लिए केवाईसी सेंटर भी खोलेगी. Paytm Payments Bank की सीईओ रेणु सत्ती ने कहा, “हमारा लक्ष्य भारत का सबसे भरोसेमंद और ग्राहक प्रधान बैंक बनने का है. 2020 तक हमने 50 करोड़ भारतीयों को अपने पेमेंट बैंक से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. हम देशभर में बैकिंग नेटवर्क स्थापित करने के लिए पहले दो साल में 400 करोड़ रुपये निवेश करेंगे.