योगी सरकार ने सहारनपुर भेजी बड़े अफसरों की टीम
लखनऊ : सहारनपुर में फिर भड़की जातीय हिंसा और हालात को कंट्रोल करने के लिए योगी सरकार ने बड़े अफसरों की एक पूरी टीम भेजी है। स्थिति संभालने के लिए आनन फानन में मंगलवार रात चार बड़े अफसर लखनऊ से सहारनपुर के लिए रवाना किए गए।
इन्हें रात में ही स्टेट प्लेन से भेजा गया। साथ ही गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ और आगरा से पांच PAC के कमाडेंट भी सहारनपुर भेजे गए हैं। इस बीच सीएम योगी ने शांति की अपील करते हुए हिंसा में मारे गए युवक के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मंगलवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती के दौरे के बाद शब्बीरपुर से लौट रहे BSP कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर जाति विशेष के लोगों ने हमला कर दिया। एक अलग घटना में माया के कार्यक्रम से लौट रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
ऐसे में हालात और खराब न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा, एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आदित्य मिश्रा, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश और डीआईजी सिक्यॉरिटी विजय भूषण को सहारनपुर भेजा है। ये सभी अधिकारी हालात सामान्य होने तक वहीं कैंप करेंगे।