पीवी नरसिम्हा राव के करीबी रहे तांत्रिक चंद्रास्वामी का निधन
नई दिल्ली : 1990 के दौर में प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव के दौर में अचानक सुर्खियों में आए तांत्रिक चंद्रास्वामी का मंगलवार को निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
1948 में राजस्थान में बहरोड़ में जन्मे तांत्रिक चंद्रास्वामी के बारे में कहा जाता है कि वह नरसिम्हाराव के आध्यात्मिक गुरू थे. 1991 में जब पीवी नरसिम्हाराव देश के प्रधानमंत्री बने तो उसके तत्काल बाद चंद्रास्वामी ने दिल्ली में एक आश्रम बनाया.
कहा जाता है कि इस आश्रम की जमीन इंदिरा गांधी ने दी थी.चंद्रास्वामी का विवादों से भी नाता रहा. लंदन के बिजनेसमैन से एक लाख डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में 1996 में उनको जेल भी जाना पड़ा. उनके ऊपर विदेशी मुद्रा उल्लंघन यानी फेमा के कई मामले भी चले.