बेगूसराय:विजय सिन्हा के नेतृत्व में श्रद्धालु पहुंचेंगे अशोक धाम

बेगूसराय:विजय सिन्हा के नेतृत्व में श्रद्धालु पहुंचेंगे अशोक धाम
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

सिमरिया , 06 सितंबर(SHABD) : अनंत चतुर्दशी के अवसर पर लखीसराय में आयोजित ‘लक्खी अमृत महोत्सव’ में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा उद्घाटनकर्ता के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में लोकप्रिय गायक, अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि महोत्सव के दौरान सनातन परंपरा में आस्था रखने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिमरिया धाम में एकत्र होंगे और वहां से पवित्र जल भरकर यात्रा की शुरुआत करेंगे। सिमरिया धाम, कल्पवास की प्राचीन परंपरा के लिए प्रसिद्ध है और यह मगध, अंग और मिथिला की सांस्कृतिक त्रिवेणी पर अवस्थित है।

जल भरने के उपरांत श्रद्धालु दुखहरण बाबा स्थान, हाथीदह पहुँचकर संकल्प लेंगे, और वहां से समूहबद्ध रूप से अशोक धाम (इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर) की ओर प्रस्थान करेंगे। अशोक धाम में वे भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। साथ ही, समुद्र मंथन से निकले विष के ताप शमन हेतु रुद्राभिषेक भी किया जाएगा।

इस आयोजन को लेकर धार्मिक उत्साह के साथ-साथ सांस्कृतिक एकजुटता का वातावरण भी देखने को मिल रहा है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *