ज्ञान भवन में शुरू हुआ वार्षिक दशहरा मेला 2025

ज्ञान भवन में शुरू हुआ वार्षिक दशहरा मेला 2025
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना , 05 सितंबर(SHABD) :बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित वार्षिक दशहरा मेला – 2025 के चौथे संस्करण का भव्य शुभारंभ गुरुवार को ज्ञान भवन, पटना में किया गया। यह मेला महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और देश-विदेश के पारंपरिक एवं आधुनिक उत्पादों को एक मंच पर लाने का प्रयास है।

इस मेले का उद्घाटन समाज कल्याण विभाग की सचिव सह प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार सरकार की अधिकारी श्रीमती बंदना प्रियसी ने किया। उन्होंने बिहार महिला उद्योग संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा:
“यह मेला न केवल महिला उद्यमियों को एक मंच देता है, बल्कि राज्य के हस्तशिल्प, लोककला और स्वरोज़गार को भी बढ़ावा देता है। बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है।”उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस मेले को बिहार के अन्य जिलों और प्रमंडलों में भी आयोजित किया जाए ताकि अधिक से अधिक महिला उद्यमियों को अवसर मिल सके।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम रहा भव्य

इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे: गौतम कुमार सिंह सीजीएम नाबार्ड पटना, एच. मेवाती निदेशक खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना,
अजय साहू जीएम नाबार्ड, केपीएस केशरी अध्यक्ष बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन,अनुभा प्रसाद जीएम सिडबी,अशोक कुमार सिन्हा अपर निदेशक बिहार म्यूजियम, मुकेश कुमार सहायक निदेशक हस्तशिल्प विकास आयोग वस्त्र मंत्रालय, अंजलि ओएसडी समाज कल्याण विभाग, इंदु अग्रवाल उपाध्यक्ष बिहार महिला उद्योग संघ, 225 स्टॉल्स, देश-विदेश के उत्पादों का संगम

बिहार महिला उद्योग संघ की संयुक्त सचिव अंकिता ने जानकारी दी कि मेले में कुल 225 स्टॉल्स लगाए गए हैं। इनमें भारत के विभिन्न राज्यों और अफगानिस्तान के उद्यमियों ने भाग लिया है।

स्टॉल्स पर निम्नलिखित उत्पाद उपलब्ध हैं: हैंडलूम व सिल्क वस्त्र, मिथिला पेंटिंग, टिकुली और सिक्की कला, घरेलू उत्पाद जैसे अचार, पापड़, सत्तू, आभूषण व होम डेकोर, 3D प्रिंटेड आइटम्स व रोबोटिक्स उत्पाद

रैंप वॉक के जरिए महिला उद्यमिता को मिलेगा मंच

संघ की उपाध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा रॉय ने बताया कि 6 सितंबर को विशेष रैंप वॉक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला उद्यमी अपनी पारंपरिक व आधुनिक कलेक्शन प्रस्तुत करेंगी।

दर्शकों के लिए निःशुल्क प्रवेश

मेला 4 सितंबर से 8 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 8:30 बजे तक खुला रहेगा। दर्शकों के लिए प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।

इस अवसर पर संघ की उपाध्यक्ष किरण रंजन, सचिव मेनका सिन्हा, सदस्य साधना झा, प्रियंका, अंबिका देव, सुष्मिता, प्रिया, रूचि चौधरी सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहीं। यह मेला न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का जरिया है, बल्कि स्थानीय संस्कृति, कला और नवाचार को भी प्रोत्साहित करने का सशक्त मंच बन चुका है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *