सुपौल:125 यूनिट मुफ्त बिजली पर लाभुकों से डीएम ने लिया फीडबैक
सुपौल, 06 सितंबर(SHABD) : बिहार सरकार द्वारा राज्यवासियों को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के संकल्प के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी बिहारवासियों को प्रति माह 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई है।
इसी क्रम में, सुपौल के जिलाधिकारी ने आज जिले के विभिन्न लाभार्थियों से दूरभाष पर संपर्क कर बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा पर प्रत्यक्ष फीडबैक प्राप्त किया।
जिन लाभुकों से बात की गई उनमें मरौना प्रखंड की चमेली देवी, छातापुर प्रखंड के प्रमोद मेहता, और सुपौल प्रखंड के लालो मंडल शामिल हैं।
सभी लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन लगभग 23 से 24 घंटे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल रही है। साथ ही, 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा के लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया।