दरभंगा: कोसी नदी तटबंध पर तेज कटाव से दहशत में ग्रामीण

दरभंगा: कोसी नदी तटबंध पर तेज कटाव से दहशत में ग्रामीण
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

किरतपुर/दरभंगा , 07 August 2025(SHABD) : दरभंगा से लगभग 90 किलोमीटर दूर किरतपुर प्रखंड में कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से पश्चिमी कोसी तटबंध पर तेज कटाव शुरू हो गया है। इससे मलिक घर (वार्ड संख्या 04) तक के कई घर नदी की चपेट में आने लगे हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने बताया कि कटाव की रफ्तार अचानक बढ़ गई है, जिससे कई मकान कोसी नदी में समा जाने की कगार पर पहुंच चुके हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटाव रोधी कार्य प्रारंभ कर दिया है।

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कैलू सदा ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिलते ही जेई, अंचलाधिकारी और स्थानीय विधायक को सूचित किया गया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से कटाव रोकने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि समय पर कार्य प्रारंभ नहीं होता, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

कैलू सदा, अमरजीत कुमार, छोटे यादव, अनिल यादव, आत्मा प्रसाद यादव, बैजू यादव, सोमन मलिक सहित कई ग्रामीणों के घर खतरे में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

ग्रामीणों ने समय पर कार्रवाई के लिए प्रशासन और सभी संबंधित अधिकारियों का आभार भी प्रकट किया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *