बक्सर डीएम ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का लिया जायजा

बक्सर डीएम ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का लिया जायजा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

बक्सर, 07 August 2025(SHABD) : बिहार में चुनाव की तारीखों की औपचारिक घोषणा भले ही बाकी हो, लेकिन राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी क्रम में बक्सर जिलाधिकारी विद्यनंद सिंह ने आज स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और EVM व VVPAT की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान बक्सर एसपी भी उनके साथ मौजूद थे। जिलाधिकारी और एसपी ने संयुक्त रूप से स्ट्रांग रूम, ईवीएम और वीवीपैट हॉल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि, “मैं चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार जनरल रूटीन निरीक्षण के तहत यहां पहुंचा हूं। यह स्थल अति संवेदनशील है और इसकी सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है और सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि चुनाव परिणामों के बाद कई राजनीतिक दल ईवीएम और वीवीपैट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते रहे हैं। ऐसे में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *