नाराज ट्रंप ने FBI चीफ को किया बर्खास्त
वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को बर्खास्त कर दिया है। कोमी इस संबंध में जांच का नेतृत्व कर रहे थे कि ट्रंप की चुनाव प्रचार मुहिम का संबंध अमेरिकी चुनाव में रूस के कथित दखल से है या नहीं। एफबीआई निदेशक के तौर पर 10 साल के कार्यकाल में 56 साल के कोमी का यह चौथा साल था। वहीं भारतीय मूल के पूर्व अमेरिकी संघीय प्रॉसिक्यूटर प्रीत भरारा ने एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी को बर्खास्त करने के राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले की निंदा करते हुए कहा, ‘जो कोई भी स्वतंत्रता और कानून के पालन की चिंता करता है, उसे इस कदम से परेशानी हुई होगी।’ भरारा को भी ट्रंप प्रशासन ने बर्खास्त कर दिया था। डेमोक्रेट्स ने एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को बर्खास्त करने के ट्रंप के फैसले पर गुस्सा जताते हुए कहा कि एजेंसी ट्रंप की चुनाव प्रचार मुहिम में रूस के कथित दखल की जांच कर रही थी।
ट्रंप ने पत्र में कोमी ने कहा कि वह ब्यूरो का प्रभावशाली रूप से नेतृत्व करने में सक्षम नहीं है। इसमें लोगों का विश्वास दोबारा कायम करना जरूरी है। इससे उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर कायार्लय से हटाया जाता है। यह आश्चर्यजनक कदम ऐसे समय उठाया गया, जब कुछ ही दिन पहले कोमी ने चुनाव में रूस के हस्तक्षेप और रूस और ट्रंप की मुहिम के बीच संभावित साठ-गांठ पर एफबीआई की जांच के संबंध में कैपिटल हिल के सामने बयान दिया था। प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि राष्ट्रपति ने बर्खास्तगी को लेकर अटॉर्नी जनरल और डिप्टी अटॉर्नी जनरल की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। उप निदेशक एंड्रयू जी मैक्काबे को कार्यकारी निदेशक चुना गया है। मैक्काबे एफबीआई अधिकारी हैं। वाइट हाउस ने कहा कि नए एफबीआई निदेशक की तलाश तत्काल आरंभ होगी।