3 महीने 100 mbps स्पीड के साथ फ्री इंटरनेट देगा Jio
एक के बाद एक धमाका करने के बाद रिलायंस जियो ने फिर से देशवासियों को एक बड़ा तोहफा देने का मन बनाया है. इस बार रिलांयस जियो ब्रॉडबैंड सर्विस में भी कदम रखने जा रहा है, जो ‘जियो फाइबर’ नाम से शुरू होगा. जिसमें सब्सक्राइबर्स को 100 mbps स्पीड के साथ तीन महीने फ्री ब्रॉडबैंड इंटरनेट मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्विस की शुरुआत कुछ चुनिंदा शहरों में इस साल जून से हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, हाई स्पीड इंटरनेट के ट्रायल कंपनी के होमटाउन जामनगर सहित कम से कम 5 शहरों में चल रहे हैं. ये शहर हैं- दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, जामनगर और हैदराबाद.
– जियो जून से अपने ‘जियोफाइबर प्रीव्यू ऑफर’ की शुरुआत कर सकता है.
– खबरों के मुताबिक रिलायंस जियो की तरह यह सर्विस भी पहले तीन महीनों के लिए पूरी तरह फ्री होगी.
– जियो होम ब्रॉडबैंड या फाइबर-टु-द-होम (FTTH) की कीमत 500 रुपए में 600 जीबी डेटा होगी.
– 100 mbps की स्पीड से 1000 जीबी के लिए 2000 रुपए हर महीने चुकाने होंगे.
टीप: यह केवल प्रारम्भिक जानकारी है.अधिकृत जानकारी संबंधित कंपनी या उनके प्रतिनिधि से ही प्राप्त करें.