कोलंबिया के राष्ट्रपति सैंटोस को वर्ष 2016 नोबेल शांति पुरस्कार
नार्वे :नोबेल समिति के अध्यक्ष कैज कुल्लमान फाव ने 7 अक्टूबर को वर्ष 2016 के नोबेल शांति पुरस्कार को कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को देने की घोषणा की, ताकि कोलंबिया में लगातार 50 से अधिक वर्षों लड़ी लड़ाई को समाप्त करने के लिये उनके द्वारा की गई कोशिशों की सराहना की जा सके। कैज कुल्लमान फाव ने कहा कि हालांकि कई कठिनाइयां हैं, लेकिन कोलंबिया की जनता ने न्याय पाने और शांति प्राप्त करने की आशा को कभी भी नहीं छोड़ा है। यह पुरस्कार कोलंबिया की जनता और शांति प्रक्रिया में भाग लेने वाले विभिन्न पक्षों का प्यार और अभिवादन है ।