लालू ने आवास पर आनेवालों को लगाया गुलाल
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को परंपरागत व सामान्य तरीके से होली के त्योहार को मनाया. उनके आवास पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के दल का जमावाड़ा था. स्वास्थ्य कारणों से वह अधिक रंग व गुलाल से परहेज करते रहे. उन्होंने शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाकर शुभकानाएं व होली की बधाई दी. होली के मौके पर बड़ी संख्या में लोग 10 सर्कुलर रोड पहुंचे. लालू प्रसाद ने आवास पर आनेवाले तमाम लोगों का अभिवादन स्वीकार किया किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी आवास पर आनेवाले लोगों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि होली का त्योहार प्रेम, सद्भाव, मेल-जोल का त्योहार है.
इसको मिलजुल कर मनाने से त्योहार का आनंद बढ़ जाता है. इससे सामाजिक रिश्ते मजबूत होते हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रसाद यादव को होली की बधाई देनेवालों में मंत्रिमंडल के कई सदस्य, विधायक, राजद कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और विभिन्न क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, सहकारिता मंत्री आलोक मेहता, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओपी साह सहित राजद के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दी.