दो टीपीसी नक्सली गिरफ्तार, हथियार, कारतूस व नकदी बरामद

दो टीपीसी नक्सली गिरफ्तार, हथियार, कारतूस व नकदी बरामद
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

चतरा : चतरा पुलिस ने आज टीपीसी के उग्रवादियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिला पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टीपीसी के दो एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर देसी और विदेशी हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है. एसपी अंजनी कुमार झा ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया है कि टीपीसी के उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में दस्ता के साथ सिमरिया थाना क्षेत्र में घूम रहा था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर सिमरिया थाना के तुरी गांव से हथियारों व नकदी के साथ दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.

चतरा पुलिस ने जिले में सक्रिय टीपीसी संगठन के दस्ता के पास से देसी-विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने अमेरिका निर्मित एक रायफल, एक कारबाइन सहित विभिन्न प्रकार के सात हथियार समेत विभिन्न प्रकार के साढे चार सौ राउंड जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, 56 हजार रुपये नकद व छह मैगजीन आदि बरामद किया है. एसपी अंजनी कुमार झा ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि सिमरिया थाना के तुरी गांव में टीपीसी के दस्ता की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल की टीम ने छापेमारी कर टीपीसी के दो एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में राजेश गंझू हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना के बेंदी गांव का है जबकि दूसरा हीरा गंझू लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. एसपी ने बताया कि टीम में टंडवा के एसडीपीओ आशुतोष शेखर, इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह तथा सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल थे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.