संरा सुरक्षा परिषद ने गुटेरेस का समर्थन किया
संयुक्त राष्ट्र :संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आज महासचिव पद के लिए पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेस का सर्वसम्मति से समर्थन किया और पांच साल के उनके कार्यकाल की सिफारिश महासभा से की।
67 वर्षीय गुटेरेस को चुनने के लिए 15 सदस्यीय परिषद ने औपचारिक मतदान किया। इससे एक दिन पहले परिषद ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामलों के पूर्व उच्चायुक्त गुटेरेस 72 वर्षीय बान की मून की जगह लेने के लिए नौंवे महासचिव के तौर पर सबसे पंसदीदा बनकर उभरे हैं।
गुटेरेस की नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए 193 सदस्यीय महासभा इस पर विचार करेगी। वैसे इतिहास गवाह है कि आमतौर पर महासभा के सदस्य उसी उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाते हैं जिस पर परिषद फैसला करती है।
सुरक्षा परिषद ने महासभा को गुटेरेस को एक जनवरी 2017 से पांच साल का कार्यकाल देने की सिफारिश की है। यह प्रक्रिया परंपरानुसार बंद दरवाजे के भीतर की गई। इस प्रस्ताव को पास करने के लिए पक्ष में नौ मतों की जरूरत होती है। इस पर वीटो का इस्तेमाल भी नहीं होना चाहिए।