‘खून की दलाली’ बयान पर फंसे राहुल गांधी, आज अमित शाह देंगे जवाब

‘खून की दलाली’ बयान पर फंसे राहुल गांधी, आज अमित शाह देंगे जवाब
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के देवरिया से शुरू हुई अपनी किसान यात्रा के अंतिम पड़ाव में दिल्ली पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. जंतर-मंतर पर किसानों को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवानों के खून की दलाली करने का आरोप लगाया. इस बयान के बाद राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर आ गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी को जवाब दे सकते हैं.

आपको बता दें कि राहुल ने गुरुवार को कहा कि हमारे जवानों ने जम्मू-कश्मीर में अपना खून दिया, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया, उनके खून के पीछे आप (मोदी) छिपे हैं. उनकी आप दलाली कर रहे हैं. ये बिल्कुल गलत है. राहुल ने कहा कि भारतीय सेना ने देश के लिए अपना काम किया है, आप अपना काम करिए. उन्होंने कहा कि आपको देश के किसानों की मदद करनी चाहिए. आपको भारतीय सेना को सातवें वेतन आयोग के तहत और धन उपलब्ध कराना चाहिए. राहुल का यह बयान हैरान करनेवाला है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.