झारखंड में एक दिन में तीन मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास, दुमका में हवाई सेवा जल्द

झारखंड में एक दिन में तीन मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास, दुमका में हवाई सेवा जल्द
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची : झारखंड की रघुवर दास सरकार व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आज झारखंड को दोहरा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास का आज झारखंड के तीन प्रमंडलों के मुख्यालय में तीन नये बनने वाले मेडिकल कॉलेज के भवन का शिलान्यास किया. हजारीबाग, पलामू व दुमका शामिल है. तिनों जगहों पर आज मुख्‍यमंत्री ने शिलान्यास किया. इस मौके पर केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज एलान किया कि उनका मंत्रालय अगले छह महीने में राज्य की उपराजधानी दुमका को हवाई सेवा उपलब्ध करायेगा.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज सुबह डालटेनगंज के पोखराह खुर्द में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. उसके बाद उन्होंने दुमका में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. यहां के बाद मुख्‍यमंत्री हजारीबाग पहुंचे और जहां मेडिकल कॉलेज परियोजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर स्वस्थ मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा भी उपस्थित थे. पलामू में 12 एकड़ में बनने वाला यह मेडिकल कॉलेज तीन तल्ले का होगा और 18 महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके निर्माण पर 292 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है. जयंत सिन्हा ने कहा कि दुमका से रांची के बीच हवाई सेवा शुरू होगी. उन्होंने कहा कि मैं भी दुमका का बेटा हूं और और छह महीने के अंदर इस शहर को हवाई सेवा उपलब्ध करवा दूंगा.

हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, राज्य की शिक्षा स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर बनाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्प है. हजारीबाग, पलामू, दुमका में एक साथ मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया. 70 सालों की कमियां को हमारी सरकार पूरा करेगी.

मुख्‍यमंत्री ने कहा, झारखंड के लोगों को हुनर मिलेगा तो देश विदेश में भी रोजगार कर सकते हैं. झारखंड के पास प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्‍होंने कहा, 645 करोड़ का रिंग रोड हजारीबाग में बनेगा. पदमा और नरसिंह स्थान शंकरपुर से कुंडल बागी की सड़क लगभग 36 करोड़ की लागत से बनेगा. छोटे-छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा प्लास के भी उद्योग लगेंगे. मुख्‍यमंत्री ने कहा, बेरोजगारों को रोजगार देकर झारखंड की गरीबी को दूर हटा देंगे.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा झारखंड राज्य स्थापित होने के बाद कोई मेडिकल कॉलेज राज्य में नहीं खुला हमारी सरकार में 1 दिन में तीन मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास एक साथ किया है. हमारी पार्टी का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास और सब का स्वास्थ्य देना है. तभी हम लोग विकास कर सकते हैं आप लोगों को शिक्षा के साथ रोजगार भी मिलेगा.

दुमका में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज
दुमका में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज 293.8 करोड़ की लागत से 30 माह में बनेगा. यह 500 बेड का अस्पताल होगा. झारखण्ड राज्य बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. मुंबई की शापूरजी पलनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड मेडिकल कॉलेज बनायेगा. विश्वविद्यालय परिसर में बनने वाला यह सरकारी मेडिकल कॉलेज होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन 25 एकड़ जमीन के लिए एनओसी दे चुका है. मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देने पर सिंडिकेट की भी हरी झंडी मिल चुकी है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *