छत्तीसगढ़ के धावकों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों से मिलेगा प्रशिक्षण: डॉ. रमन सिंह
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि अगले वर्ष से हॉफ मैराथन के विभिन्न वर्गों की स्पर्धा में पहले पांच स्थान पर आने वाले छत्तीसगढ़ के धावकों को राष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमी में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। हाल ही में नया रायपुर में आयोजित हाफ मैराथन में छत्तीसगढ़ के धावकों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय धावकों की उपस्थिति में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मुख्यमंत्री आज सवेरे यहां अपने निवास पर रायपुर के दौरे पर आयी भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल की क्षेत्रीय निदेशक सुश्री मीना बोरा से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने से संबंधित विभिन्न विषयों पर सुश्री बोरा के साथ विचार-विमर्श किया।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री श्री विजय गोयल ने रायपुर हाफ मैराथन में छत्तीसगढ़ के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में जल्द खोलने का ऐलान किया करते हुए कहा कि इसमें निदेशक स्तर के अधिकारी पदस्थ किए जाएंगे। श्री गोयल ने रायपुर के साई सेंटर का भ्रमण कर वहां खिलाड़ियों के लिए व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए थे। इसी सिलसिले में भोपाल की क्षेत्रीय निदेशक सुश्री बोरा रायपुर के दौरे पर हैं। राज्य सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा और भारतीय ओलम्पिक संघ की कार्यकारिणी के सदस्य श्री विक्रम सिसोदिया सहित खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।