एसबीआई में सहयोगी बैंकों का विलय 1 अप्रैल से

एसबीआई में सहयोगी बैंकों का विलय 1 अप्रैल से
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली:  भारतीय स्टेट बैंक अपने पांच सहयोगी बैंकों के विलय की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू करेगा। यह विलय देश के बैंकिंग इतिहास की सबसे बड़ी एकीकरण प्रक्रिया होगी।

एसबीआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आफ पटियाला तथा स्टेट बैंक आफ हैदराबाद की संपत्तियां एक अप्रैल, 2017 से एसबीआई को स्थानांतरित हो जाएंगी।

इन पांच सहयोगी बैंकों के विलय के साथ एसबीआई संपत्ति के आधार पर दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में शामिल हो जाएगा।

विलय के बाद एसबीआई की संपत्ति 37 लाख करोड़ रुपये या 555 अरब डालर हो जाएगा। बैंक की शाखाओं की संख्या 22,500 और एटीएम की 58,000 हो जाएगी। बैंक के ग्राहकों की संख्या भी 50 करोड़ पर पहुंच जाएगी।

निदेशक मंडल के सदस्यों तथा सहायक बैंकों के कार्यकारी न्यासी को छोड़कर इन बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी एसबीआई के कर्मचारी हो जाएंगे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *