नजरबंद हुआ सईद, वीडिया जारी कर मोदी-ट्रंप पर साधा निशाना
नई दिल्ली : अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में आखिरकार पाकिस्तान को हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ा है। लाहौर में सोमवार रात को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद समेत पांच लोगों को नजरबंद कर दिया गया। नजरबंद होने के बाद सोशल मीडिया पर सईद ने एक विडियो जारी किया है। विडियो में हाफिज ने पीएम मोदी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप पर भी जमकर हमला बोला है।
हाफिज सईद के कथित ट्विटर हैंडल @AmeerJamatDawah पर कई वीडिया डाले गए हैं। इन वीडियो में हाफिज सईद पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कह रहा है कि भारत सरकार के दबाव में ही पाकिस्तान ने उसे हाउस अरेस्ट किया है। वीडियो में हाफिज की तरफ से कथित तौर पर यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में कहीं भी उसके खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई है।
वीडियो में हाफिज सईद कह रहा है कि, ‘अमेरिका का नया राष्ट्रपति ट्रंप मोदी से दोस्ती निभाना चाहता है इसी के चलते पाकिस्तान पर दबाव डाला जा रहा है।’ हाफिज ने यह भी कहा कि उसका अमेरिका के साथ कोई झगड़ा नही है, उसका झगड़ा तो भारत के साथ है कश्मीर मुद्दे को लेकर।