हर देश को अपनी सुरक्षा का अधिकार :रूस
नई दिल्ली: रूस ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकियों के लॉन्च पैड्स पर भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक्स का समर्थन किया है. रूस का कहना है कि हर देश को अपनी सुरक्षा करने का अधिकार है. रूस ने पाकिस्तान से सीमा पार से आतंकवाद रोकने को भी कहा है.
भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर एम कदाकिन ने कहा कि सिर्फ उनका ही देश था जिसने सीधे शब्दों में कहा था कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे. सीमापार के आतंकवाद से निपटने में उनका देश हमेशा से भारत के साथ रहा है.
उन्होंने कहा कि जब भी आतंकवादी भारत के निर्दोष नागरिकों या सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हैं तो ये मानवाधिकारों का सर्वाधिक उल्लंघन होता है. एलेक्जेंडर ने भारत को आश्वस्त करते हुए कहा कि रूस और पाकिस्तान के संयुक्त सैन्य अभ्यास से भारत को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. यह अभ्यास भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तानी कब्जे वाले इलाके में नहीं किया गया है.