झेलम एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, चार घायल
लुधियाना: सतलुज नदी के पास मंगलवार सुबह करीब 3 बजे झेलम एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जालंधर से लुधियाना की ओर जा रही पुणे-जम्मुतवी (ट्रेन नंबर 11077) झेलम एक्सप्रेस फिल्लोर में जाकर पटरी से उतर गई जिसके कारण कोच एस-1 से एस-10 तक डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
पैंट्री बोगी को भी भारी नुकसान होने की खबर है. बताया जा रहा है कि जोरदार आवाज के साथ पहले एक डिब्बा पटरी से उतरा और उसके बाद 9 कोच और पटरी से उतर गए.
इस हादसे का असर वहां से आने जाने वाली ट्रेन पर पड़ा है. दोनों तरफ के 2 किलोमीटर का ट्रेक उखड़ गया है जिस कारण दिल्ली अप-डाउन वाली सभी गाड़ियां रोक दी गई हैं.