दिवाली के दिन धरती के करीब से गुजरेंगे दो Asteroid, एक का आकार ताज महल जितना
वॉशिंगटन
धरती की ओर दो आ रहे हैं जिनमें से एक ताज महल के आकार का है। जब भारत के साथ-साथ दुनियाभर में दिवाली मनाई जा रही होगी, ऐस्टरॉइड 2020 TB9 और ऐस्टरॉइड 2020 ST1 धरती के पास से गुजरेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक NASA ने 2020 ST1 को खतरनाक करार दिया है।
धरती की ओर दो आ रहे हैं जिनमें से एक ताज महल के आकार का है। जब भारत के साथ-साथ दुनियाभर में दिवाली मनाई जा रही होगी, ऐस्टरॉइड 2020 TB9 और ऐस्टरॉइड 2020 ST1 धरती के पास से गुजरेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक NASA ने 2020 ST1 को खतरनाक करार दिया है।
NASA के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज ने कहा है कि 175 मीटर का ऐस्टरॉइड 2020 ST1 धरती के पास से 28,646 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पर गुजरेगा। वहीं, 2020 TB9 30 मीटर का है और इसका आकार एक औसतन हवाई जहाज जितना है। यह 21,600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा।
ऐस्टरॉइड 2020VL1 और ऐस्टरॉइड 2019VL5 भी धरती के करीब से 13 और 15 नवंबर को गुजरेंगे। ऐस्टरॉइड 2020VL1 धरती और चांद के बीच की दूरी से तीन गुना ज्यादा बड़ा है।
किन ऐस्टरॉइड्स से खतरा
अगर किसी तेज रफ्तार स्पेस ऑब्जेक्ट के धरती से 46.5 लाख मील से करीब आने की संभावना होती है तो उसे स्पेस ऑर्गनाइजेशन्स खतरनाक मानते हैं। NASA का Sentry सिस्टम ऐसे खतरों पर पहले से ही नजर रखता है। इसमें आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे ऐस्टरॉइड्स हैं जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी भी संभावना है।