दिवाली से पहले दुस्साहस करने वाला पाकिस्तान अब छिपा रहा आंकड़े, हुआ है भारी नुकसान

दिवाली से पहले दुस्साहस करने वाला पाकिस्तान अब छिपा रहा आंकड़े, हुआ है भारी नुकसान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद
दिवाली से पहले कर शांति भंग करने की कोशिश करने वाला पाकिस्तान अपनी सच्चाई छिपाने में जुटा है। पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब भारत ने मुंहतोड़ दिया था जिसके बाद अब पाकिस्तान अपनी चोट छिपा रहा है। दरअसल, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 11 पाक सैनिक मारे गए हैं जबकि पाकिस्तान के डॉन अखबार में दावा किया गया है कि सिर्फ एक पाकिस्तानी सैनिक की जान गई है और चार नागरिक मारे गए हैं।

DG ISPR ने किया ट्वीट
साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 12 नागरिक और 5 सैनिक घायल हुए हैं और भारत को काफी नुकसान होने की बात कही गई है। डॉन ने DG ISPR के हवाले से ट्वीट किया है कि भारतीय सेना ने राखचिकरी और खंजर सेक्टर में आम नागरिकों को रॉकेट और मोर्टार का निशाना बनाया। बता दें कि पाकिस्तान ने इस साल 4,052 बार सीजफायर उल्लंघन किया है जो 17 साल में सबसे ज्यादा है।

ISPR ने यह भी कहा है कि 7-8 नवंबर को भारतीय सेना का ‘आजादी’ की लड़ाई लड़ने वालों से सामना हुआ था जिसमें भारतीय सैनिकों की जान चली गई थी। ISPR का कहना है कि इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सीजफायर उल्लंघन किया है और आर्टिलरी के साथ हेवी मोर्टार से हमला किया

भारत ने बताया, दिया माकूल जवाब
वहीं, भारत के चिनार कॉर्प्स ने जानकारी दी है कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में पोस्ट्स, बंकरों और ईंधन के अड्डों को निशाना बनाया है। पाक की हरकत में चार भारतीय सैनिक और चार नागरिकों की जान चली गई जिनमें एक महिला शामिल थी। चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारतीय सेना को कुपवाड़ा में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली जिसके बाद पाकिस्तान ने बिना उकसावे के सीजफायर उल्लंघन किया।

यह भी बताया गया है कि इस दौरान घुसपैठ की कोशिश की नाकाम किया गया है। पाक की हरकत का भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया और पाकिस्तानी सेना के इन्फ्रास्ट्रक्टर को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान पाकिस्तान के हथियारखाने और आतंकियों के लॉन्च पैड भी तहस नहस हुए हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.