चीन में एयरपोर्ट कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने की 8000 लोगों की जांच
पेइचिंग
में एयरपोर्ट पर तैनात एक कर्मचारी के पॉजीटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में वहां से आने-जाने वाले कम से कम 8000 लोगों की कोरोना वायरस जांच की है। राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई दूसरा व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कर्मचारी आखिर कैसे कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है।
में एयरपोर्ट पर तैनात एक कर्मचारी के पॉजीटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में वहां से आने-जाने वाले कम से कम 8000 लोगों की कोरोना वायरस जांच की है। राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई दूसरा व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कर्मचारी आखिर कैसे कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है।
8000 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
जानकारी के अनुसार, चीन का वित्तीय केंद्र कहे जाने वाले के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 186 लोगों को पृथक-वास में रखा गया और 8,000 से ज्यादा लोगों की जांच की गई। शहर की सरकार ने बताया है कि इसके अलावा कोई और व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला है।
चीन में अबतक 86 हजार मामले
चीन के उत्तरी बंदरगाह शहर तियानजीन में स्थानीय संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद 77,000 से ज्यादा लोगों की जांच की गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि विदेश से आने वाले 21 और लोग संक्रमित पाए गए, वहीं 426 लोगों का इलाज चल रहा है। चीन में इस वायरस के 86,267 मामले सामने आये है जिनमें से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी हैं।